फ़ॉलोअर

रविवार, 24 जुलाई 2022

फूल के चरण (स्तुति)


फूल के चरण (स्तुति)

१.अस्सी कोसन ले मैया तोर फूलवरिया,मैया लगे जसमन के फूल ओ, फूल के सेजरिया में पौढ़े कालीरातरानी कि बरथै सुरूज के जोत ओ,पलना हवाले माय के बरजो बंधानी कि चार पहर सारी राती वो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद

मां परमेश्वरी का खेवा कार्यक्रम ग्राम कुमरदा में

 मां परमेश्वरी का खेवा कार्यक्रम ग्राम कुमरदा में प्रमेन देवांगन के यहां आयोजित है  *देवांगन कुल के देवी मां परमेश्वरी के पीढ़ी पूजा खेवा का...